छत्तीसगढ़

जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था भी करेगी कांग्रेस सरकार, कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र जारी, युवाओं को उद्योग के लिए 50% ऋण की भी व्यवस्था

AINS NEWS 24X7….छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ होगा, 20 क्वि. प्रति एकड़ धान की खरीदी होगी, सभी सरकारी स्कूलों कॉलेजों में kg से लेकर pg तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी, तेंदूपत्ते का प्रति बोरा ₹6000 में खरीदा जाएगा और ₹4000 सालाना बोनस दिया जाएगा, भूमिहिनो को ₹10000 को प्रतिवर्ष मिलेंगे, धान की खरीदारी ₹30 प्रति क्विंटल में की जाएगी, धान की खरीदी ₹3200 प्रति क्विंटल में की जाएगी, 200 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर में ₹500 का अनुदान, 17.50 लाख आवास, लघु वन उपज की एसपी पर ₹10 प्रति किलो अतिरिक्त दिए जाएंगे, तिवरा की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी और स्वर्गवास के बाद लिए लड़कियों का प्रबंध भी सरकार करेगी।

Related Articles

Back to top button