छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला का छलका दर्द, तीन पन्नों में लिखी अपनी सोच
प्रदेश में पार्टी की हार से व्यथित होकर तीन पन्नों का पत्र लिखकर हार की समीक्षा जल्द से जल्द करने का आग्रह
AINS NEWS 24X7…. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर चुनाव परिणाम की शीघ्र समीक्षा करने का आग्रह किया। पत्र में चंद्रशेखर शुक्ला ने चार सवाल भी खड़े किए जिनमें
हमारी योजनाएं और प्लानिंग धराशाही क्यों हो गई?
हमारे सर्वे जो सात-सात बार हुए वह क्यों असफल हो गए?
नेताओं को क्षेत्र बदलकर क्यों चुनाव लड़वाया गया?
ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चयनित नाम पर टिकट वितरण क्यों नहीं किया गया?
इसके साथ ही चंद्रशेखर शुक्ला ने लिखा कि दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है। एक-एक प्रकोष्ठ में चार-चार प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। पैसे लेकर नियुक्तियां दी गई। जिस जोगी कांग्रेस को बमुश्किल संघर्ष कर बाहर किया गया था उन्हें बुला बुलाकर उपकृत कर राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया। इसी तरह चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश में पार्टी की हार से व्यथित होकर तीन पन्नों का पत्र लिखकर हार की समीक्षा जल्द से जल्द करने का आग्रह किया।