प्रदेश कांग्रेस कमेटी और भूपेश बघेल पर AICC को सर्वे करने से रोकने का आरोप लगा
KC वेणुगोपाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के रणनीतिकारों ने AICC के सर्वे को नहीं होने दिया
AINS NEWS 24X7 रायपुर….. Chhattisgarh कांग्रेस को मिली हार की बड़ी वजह निकलकर सामने आ रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी और भूपेश बघेल पर AICC को सर्वे करने से रोकने का आरोप लगा है. यही कारण रही कि कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट कर रह गई. यह खुलासा KC वेणुगोपाल ने किया है. दरअसल आज विनय जयसवाल और बृहस्पत सिंह गुट कांग्रेस आलाकमान से मिलने पहुंचे थे. जहां सभी ने अपनी बात रखी और टिकट कटाने की वजह जानी.
मुलाकात करने वाले पूर्व MLA विनय जयसवाल ने बताया कि हमने अपनी बात रख दी है. वेणुगोपाल ने जिन 22 नेताओं की टिकट कटी थी उनसे मुलाकात कर वन टू वन चर्चा करने की बात कही है. इस दौरान KC वेणुगोपाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के रणनीतिकारों ने AICC के सर्वे को नहीं होने दिया। उन्होंने ही सर्वे को रूकवा दिया था। बघेल, सिंहदेव और शैलेजा की शिकायत भी की – बता दें कि विनय जयसवाल और बृहस्पत सिंह गुट ने कांग्रेस आलाकमान को हार की वजह बता दी है. भूपेश बघेल , टीएस सिंहदेव और शैलेजा की शिकायत भी की है.