छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय सद्भावना जन जागरण यात्रा माता मावली मंदिर नारायणपुर से माई दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा तक

बस्तर में फिर से शांति आए, बस्तर में फिर से समरसता एवं सद्भावना आए, इस उद्देश्य को लेकर यात्रा

AINS NEWS 24X7 RAJMAN NAG….. तीन दिवसीय सद्भावना जन जागरण यात्रा माता मावली मंदिर नारायणपुर से माई दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा तक जाएगी इसका शुभारंभ आज माननीय भोजराज नाग जनजातीय सुरक्षा मंच प्रांत संयोजक की अगुवाई में किया गया  भोजराज नाग ने कहा बस्तर में आदिकाल से हमारे आदिवासी समाज के लोग और अन्य समाज के लोग एक सद्भावना के रूप में रहते थे, भाईचारा के रूप में रहते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है, यहां पर एक समाज के व्यक्ति को उसी के समाज के लोगों से लड़ने का कार्य चल रहा है, एक भाई को दूसरे भाई से लड़ने का कार्य हो रहा है, यहां पर हमारे देवी देवता एवं हमारे धर्म संस्कृति संकट में है, इसलिए हम सब बस्तर के जितने देवी देवता है उनके पास जा रहे हैं, उनके मंदिरों में उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं और बस्तर में फिर से शांति आए, बस्तर में फिर से समरसता एवं सद्भावना आए, इस उद्देश्य को लेकर यात्रा चल रही है

पिछले सरकार में हमारे लोगों को बहुत प्रताड़ित किया हमारे निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा, आने वाले समय में इस प्रकार की जो भी कृत्य करता है, धर्मांतरित का काम कर रहा है हमारे समाज के लोगों को तोड़ने का काम कर रहा है ऐसे लोगों के ऊपर कडी़ कार्यवाही होनी चाहिए, भगवान हमको शक्ति दे, देवी देवता हमको आशीर्वाद दे, साथ में रूपसाय सलाम हरिशंकर नेताम, संगीता पोयम, झरीराम सलाम एवं सभी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button