बंच ऑफ़ फूल्स ,नगर निगम , रायपुर स्मार्ट सिटी ने मिलकर नरैया तालाब में किया सफ़ाई के लिए श्रमदान, निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा के साथ शामिल हुए रायपुरियंस
युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया
AINS NEWS 24X7 रायपुर…. शहरी स्वच्छता में अपना योगदान देते हुए युवाओं की संस्था “बंच ऑफ़ फूल्स “ ने नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ प्राचीन नरैया तालाब और नरहरेश्वर मंदिर प्रांगण की सफ़ाई की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कैंपेन से जुड़कर नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी श्री अबिनाश मिश्रा , बंच ऑफ फूल्स के फाउंडर श्री सतीश भुवालका , शहीद संजय यादव हायर सेकंडरी स्कूल की एन सी सी कैप्टन डॉली यादव के साथ शहरवासी अपने बच्चों और परिवार के साथ शामिल हुए।
बंच ऑफ़ फूल्स शहरी स्वच्छता गतिविधियों में निरंतर योगदान देती है । निगम के सहयोग से जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत आज अल सुबह इस साफ़ सफ़ाई कार्यक्रम में सभी शामिल हुए । दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग , तालाब और परिसर की सफ़ाई आज सबने मिलकर की । इस मौक़े पर अपर आयुक्त श्री विनोद पांडेय, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा ,स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री रघुमणि प्रधान,सहायक नोडल अधिकारी श्री योगेश कड़ु, जोन 6 के कार्यपालन अधिकारी श्री अतुल चोपड़ा सहित स्वच्छता अमला शामिल हुआ । इस अवसर पर शामिल युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।