छत्तीसगढ़
समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने दिया गया प्रशिक्षण
परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड की महिलाओं को सोमवार को परसूलीडीह साड्डू में कौशल प्रशिक्षण दिया गया
AINS NEWS 24X7 रायपुर….. समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा प्रदेश भर लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, इसी कड़ी में राजधानी के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड की महिलाओं को सोमवार को परसूलीडीह सड्डू में कौशल प्रशिक्षण दिया गया जिसमे ५० से अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसे लेकर संस्था की अध्यक्ष डॉ जया द्विवेदी ने बताया की संस्था महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 3000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दे चुकी है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके, डॉ जया। द्विवेदी ने बताया कि उनकी संस्था प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार डालने मे सहायता भी करती है और समय समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से आवश्यक मार्गदर्शन भी करती है।