छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नई सरकार का पहला बजट, आय बढ़ाने पर होगा फोकस

छत्तीसगढ़ में 17 साल बाद पहला अवसर है जब कोई वित्त मंत्री सरकार का बजट प्रस्तुत कर रहा है

AINS NEWS 24X7….. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का बजट आज राज्य सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। सरकार की इस पहले बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि इसमें मोदी की गारंटी और सीएम साय के सुशासन की झलक दिखेगी,इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए युवाओं से जुड़े मुद्दे पर भी फोकस की जाने की जानकारी मिली है। वित्त के जानकारों की माने तो राज्य सरकार के नए बजट में सरकार की आय बढ़ाने पर भी जोर रहेगा। माना जा रहा है कि सरकार ने सालाना करीब 10,000 करोड रुपए अपने राजस्व को बढ़ाने की तैयारी की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 17 साल बाद पहला अवसर है जब कोई वित्त मंत्री सरकार का बजट प्रस्तुत कर रहा है। एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट को लेकर कहा कि पहले बजट में मोदी की गारंटी पर असर दिखेगा साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करेगा।

Related Articles

Back to top button