छत्तीसगढ़

वार्डों में सफाई, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता

सुझावों पर शीघ्र नालियाँ बनवाने आवश्यक कार्यवाही करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये हैँ.

AINS NEWS 24×7….महापौर ने जोन 5 एवं 7 के पार्षदों के सुझावों पर वार्डों में सफाई, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने, राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिये निर्देश, ब्रम्हपुरी से भाटागांव तक गन्दे पानी की निकासी हेतु नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव देने, अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने कहा। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन 5 और जोन 7 कार्यालय पहुंचकर जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, जोन 5 अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती विजेता यादव, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री रितेश त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र अग्रवाल, श्री कुमार मेनन, पार्षद सर्वश्री मृत्युंजय दुबे, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, प्रकाश जगत, भोलाराम साहू, उत्तम साहू, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियन्ता सर्वश्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, अंशुल शर्मा, सुशील मोडेस्टस, सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, श्री गौरीशंकर साहू सहित जोन 5 एवं जोन 7 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन 5 एवं 7 के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर ने सभी पार्षदों से विकास कार्यो एवं जनसमस्याओं पर सुझाव मांगे । महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन 5 जोन कमिश्नर को नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के सुझाव पर ब्रम्हपुरी से भाटागांव तक नई आवासीय कॉलोनियों के बन जाने एवं गन्दे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव की समस्या से रहवासियों को असुविधा होने की समस्या का शीघ्र समाधान करने उक्त क्षेत्र में सर्वे करवाकर नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने जोन 5 के सभी पार्षदगणों द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार करने हर वार्ड में अतिरिक्त सफाई कामगार लगाये जाने के सुझाव पर शीघ्र यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. वार्ड पार्षदों के सुझाव पर वार्डों में गर्मी के पूर्व जलसंकट की समस्या को दूर करवाने अमृत मिशन की टीम के साथ शीघ्र सभी वार्डों का संयुक्त सर्वे करवाकर यथासम्भव निदान करवाना सुनिश्चित करने कहा है. महापौर ने जोन 5 एवं जोन 7 के जोन कमिश्नरों एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को रायपुर नगर पालिक निगम के हित में शत – प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने एवं राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने निर्देशित किया है. नहापौर ने जोन 7 के वार्डों में व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार वार्ड पार्षदगणों के सुझावों पर शीघ्र नालियाँ बनवाने आवश्यक कार्यवाही करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये हैँ.महापौर श्री एजाज ढेबर ने बैठक में जोन 5 एवं जोन 7 के पार्षदों से प्राप्त सभी जनहितकारी सुझावों पर जनसमस्याओं के त्वरित निदान की दृष्टि से यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित जोन 5 एवं जोन 7 के जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये हैँ ।

 

Related Articles

Back to top button