छत्तीसगढ़

चुनाव ड्यूटी में मध्यान भोजन के रसोइयों को मानदेय का कोई प्रावधान नहीं – लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोइयों को वर्ष में केवल 10 माह का मानदेय प्रदाय किए जाने का प्रावधान है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की राशि प्रदाय नहीं की जाती है

AINS NEWS….. छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए दो चरणों के मतदान में छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संघ के रसोइयों की ड्यूटी मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था में लगाई गई थी, अब तीसरे चरण में भी उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसे लेकर मध्यान भोजन संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने लोक शिक्षण संचालनालय में चुनाव ड्यूटी के दौरान रसोइयों के मानदेय या वेतन की जानकारी पत्र लिखकर मांगी थी, जिसके जवाब में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जवाब दिया गया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोइयों को वर्ष में केवल 10 माह का मानदेय प्रदाय किए जाने का प्रावधान है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की राशि प्रदाय नहीं की जाती है। अतः प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत रसोइयों को चुनाव कार्य का मानदेय प्रदाय किए जाने का प्रावधान नहीं है।
यह पत्र उपसंचालक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किया गया है। पत्र मिलने के बाद मध्यान भोजन रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने वीडियो जारी कर सभी रसोइयों को यह जानकारी दी कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान अगर वे ड्यूटी करते हैं तो उन्हें उसका मानदेय नहीं मिलेगा अब उन्होंने ड्यूटी करने या नहीं करने की जवाबदारी रसोइयों पर छोड़ दी है।

Related Articles

Back to top button