राजधानी में हमर राज पार्टी का आगाज, राष्ट्रीय पार्टी की उपेक्षा एवं अपने अधिकारों के लिए हम चुनाव लड़ रहे हैं – अरविंद नेताम
बस्तर में 42 जगह पर आंदोलन लगातार चल रहा है कोई पूछने वाला नहीं है
AINS NEWS…. लोकसभा चुनाव 2024 हमर राज पार्टी का कद्दावर नेता एवं वरिष्ठ नेता रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम के लिए बाइक रैली निकाल कर पूरी ताकत झोंक कर रहे हैं, रोड शो में हजारों की भीड़ ने हमर राज पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम को जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया एवं साथ देने की बात कही, जैसे-जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही है, इस क्रम में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी हमर राज पार्टी के सुरेश कुमार नेताम मठपुरैना से संतोषी नगर, भाठागांव, कुशालपुर, लाखे नगर चौक से लेकर बूढ़ा तालाब, कालीबाड़ी चौक, टिकरापारा रायपुर से संतोषी नगर से लक्ष्मी नगर तक रैली में शामिल हुए
अरविंद नेताम कहा की पूरे देश में चुनाव हो रहा है इस परिपेक्ष्य में हमारे प्रदेश में भी चुनाव हो रहे हैं उसमें हमारे पार्टी का प्रत्याशी भी मैदान में हैं, सीमित साधन में और सीमित खर्च में हमर राज पार्टी इस प्रदेश में तीसरी पार्टी बनकर उभर रही है, इसमें सभी वर्गों से साथ मिल रहा है, हम सभी वर्गों को प्रत्याशी बना रहे हैं और सभी समाज का सहयोग मिल रहा है हमने रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम चुनाव मैदान में उतारा है, हमारे छत्तीसगढ़ में आदिवासी, जल, जंगल, जमीन खतरे में है, दोनों केंद्रीय पार्टियों ने हमको धोखा ही दिया कांग्रेस सरकार ने तो पेसा कानून बनाया लेकिन अभी तक लागू नहीं किया चाहे बीजेपी सरकार हो चाहे कांग्रेस सरकार दोनों ने हमें अपने हक और अधिकार से वंचित किया है,
बी.एस. रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष ने कहा कि अपने ही जमीन में अपना ही परिचय देना पड़ता है, कितने दुर्भाग्य की बात है आज सरकारी नौकरी में आरक्षण समाप्त कर दिया गया, बस्तर में 42 जगह पर आंदोलन लगातार चल रहा है कोई पूछने वाला नहीं है, खुलेआम पेड़ों की कटाई एवं जमीन की खुदाई किया जा रहा है आदिवासियों का स्थान जल जंगल जमीन को नष्ट करने में दोनों राष्ट्रीय पार्टी तुली हुई है
विनोद नागवंशी ने कहा कि हमें राजनीतिक पार्टी क्यों बनानी पड़ी क्योंकि हम लगातार धरना प्रदर्शन आवेदन निवेदन करते थक चुके थे तब समाज ने सोचा और बहुत ही सोच समझकर निर्णय लिया गया अब समाज राजनीति करेगा समाज से राजनीति की ओर अपने हक और अधिकार लेने के लिए हमें राजनीति पार्टी बनानी पड़ेगी अपने हक धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहें है हमारी समस्या को सुनने वाली कोई सरकार नहीं है, दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई, धान की कीमत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन खाद, बीज, दवाई की कीमत आसमान छू रही है, आज छत्तीसगढ़ में कभी भी बड़ी कंपनियों का हेड क्वार्टर नहीं बन पाई जिससे स्थानीय रोजगार दे सके, स्थानीय शिक्षा दे सके, स्थानीय भर्ती कर सके, बड़ी बड़ी कंपनी यहा आकर बनी है लेकिन यहां के लोगों को रोजगार न देकर वहां बाहरी प्रदेश के लोग नौकरी करते हैं, छत्तीसगढ़ धन संपदा खनिज से भरा हुआ है उसकी रक्षा के लिए हमें एक राजनीतिक ताकत खडा करने कि जरूरत है