छत्तीसगढ़
दो दिवसीय वार्षिक मावली मेला का आयोजन भोंगापाल में
गांव के प्रत्येक घर से चंदा के माध्यम से किया जाता है मेला का आयोजन
AINS NEWS RAJMAN NAG… कोडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम भोंगापाल में वार्षिक दो दिवसीय मावली मेला का आयोजन हुआ, इस मेले को आसपास के ग्राम के लोगों एवं देवताओं द्वारा एक पर्व की तरह मनाया जाता है, इस मेले में बड़ी धूमधाम से देवता नाचते झूमते दिखे एवं आंगा देवता भी खेलते नजर आए और इस मेले के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम लोक लहर प्रेरणा संस्था द्वारा लोगों को रात भर हंसाते गुदगुदाते हुए सुबह 6:00 तक आयोजन हुआ, आयोजन समिति के द्वारा गांव की माताओं बच्चों एवं मेहमान लोगों के लिए साल में एक बार प्रोग्राम आयोजन कराया जाता है, इस आयोजन को सफल के लिए ना कोई फंड होता है ना कोई पंचायत से सहयोग मिलता है, यह केवल गांव के प्रत्येक घर से चंदा के माध्यम से किया जाता है