छत्तीसगढ़

मीडिया कॉलोनी सोनडोंगरी में हुआ किराएदारों का वेरिफिकेशन, समिति के अध्यक्ष ने उपलब्ध कराई सूची

पुलिस टीम ने मीडिया कर्मी आवासीय परिषद सोनडोंगरी में साफ सफाई और व्यवस्था की तारीफ की

AINS NEWS… मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में सोमवार की शाम किराएदारों का वेरिफिकेशन किया गया।पुलिस ने बाकायदा रजिस्टर में किराएदारों के नाम, मकान मालिकों के नाम, उनके पते और मोबाइल नंबर दर्ज किया। इस वेरिफिकेशन को संबंधित थाने में जमा किया जाएगा। मंगलवार की शाम पहुंची पुलिस की टीम को कॉलोनी के अध्यक्ष मदन बघेल, पूर्व उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा, व्यवस्था प्रभारी पीएलएन लकी समेत तमाम सदस्यों ने कॉलोनी में रह रहे मकान मालिकों और किराएदार की सूची सौंपी। कॉलोनी पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए नवनिर्मित कॉलोनीयों में रह रहे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है ताकि पता चल सके की अपराध में लिप्त लोग चुपके से किराए के मकान में तो नहीं रह रहे इस मौके पर पुलिस टीम ने मीडिया कर्मी आवासीय परिषद सोनडोंगरी में साफ सफाई और व्यवस्था की तारीफ की

Related Articles

Back to top button