RAIPUR

शराब दुकान और चखना सेंटर बंद करने जनदर्शन में कलेक्टर को कन्हैया ने दिया ज्ञापन

भाठागांव की शराब दुकानें बंद की जाए - कन्हैया

AINS NEWS रायपुर…. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं भक्त माता कर्मा वार्ड में स्थित देशी विदेशी शराब दुकान को लेकर क्षेत्र की जनता उद्वेलित है । भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और भक्त माता कर्मा वार्ड में वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग में शराब दुकान के साथ चखना सेंटर खोले गए हैं ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर श्री गौरव सिंह को उक्ताश्य का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उपरोक्त शराब दुकानों और चखना सेंटर के कारण आसपास का पूरा वातावरण अशांत हो गया है । रिंग रोड किनारे सर्विस रोड पूरी तरह से शाम के समय जाम रहने लगी है । शराब दुकान से लगकर सोनकर पारा,आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, दंतेश्वरी मंदिर, वॉलफोर्ट सिटी, आस्क सिटी,साहू पारा , बृज विहार कॉलोनी,BSUP, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित दर्जनों कालोनियां और अन्य बस्तियां है जिसमें गुजरते समय क्षेत्र के नागरिक खासतौर पर महिलाएं भयभीत रहती हैं ।
उन्होंने कहा की क्षेत्र में मारपीट , गाली गलौच और चाकूबाजी की घटना आम बात हो गई है । उपरोक्त दोनों दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी क्षेत्र के नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा चुका है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप एवं नेशनल हाईवे के निर्णय अनुसार शराब दुकान तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय किया जाए । उल्लेखनीय है की प्रदेश सरकार शराबबंदी के लिए शराब दुकानों की संख्या कम करना चाह रही है पर आबकारी विभाग का सरकार की भावना के विपरीत निर्णय लेना चिंताजनक है ।
उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर इस संबंध में आवश्यक निर्णय नहीं लिया गया तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
कन्हैया अग्रवाल
प्रदेश अध्यक्ष – सत्यमेव जयते फाउंडेशन

 

Related Articles

Back to top button