कोंडागांव में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 19 लाख के आभूषण के साथ महासमुंद से किया गया गिरफ्तार
आरोपी के पास से आभूषण और कुल नगद 19,76,840 बरामद हुए
AINS NEWS… प्रार्थी राकेश कुमार जैन पिता सांगीलाल जैन शीतला पारा कोंडागांव साप्ताहिक बाजार बयानार अपने भाई के साथ 11 जून को गया था। बाजार समाप्त होने पर अपने सोने चांदी को पेटी में रखकर दुकान को समेट रहा था इसी दौरान एक पेटी को रोड किनारे खड़े अपने बोलेरो में रखने गया तभी सोने चांदी की एक पेटी दुकान में रह गई, जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। पेटी में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात थे।
प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में और उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक साइबर सेल और थाने की संयुक्त टीम बनाकर मामले को विवेचना में लिया गया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाला आरोपी भीमखोज महासमुंद में है। सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से आभूषण और कुल नगद 19,76,840 बरामद हुए। आरोपी का नाम सचिन ध्रुव है।