छत्तीसगढ़

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मीडिया कर्मी आवासीय परिसर के शिव मंदिर में जमकर थिरके नन्हे मुन्ने

40 बच्चों ने एकल डांस किया और लगभग 20 बच्चों ने ग्रुप डांस कर सभी का मन मोह लिया

AINS NEWS…. स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी और आसपास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीतों पर जमकर डांस किया।

इस मौके पर सभी से सवाल जवाब भी किए गए, सही जवाब देने पर इनाम भी दिया गया। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कॉलोनी में सुबह झंडा वंदन संपन्न किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों ने अपने नाम दर्ज कराए।

लगभग 40 बच्चों ने एकल डांस किया और लगभग 20 बच्चों ने ग्रुप डांस कर सभी का मन मोह लिया। कॉलोनी में संचालित समिति के अध्यक्ष मदन बघेल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पारितोषिक का वितरण भी किया। शाम 7:00 बजे से प्रारंभ हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रात 10:00 बजे हुआ, जिसमें कॉलोनी वासी पूरे समय बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button