क्राइम

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 01 आरोपी एवं 02 विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत शिव शक्ति कॉम्पलेक्स रोहिणीपूरम पास दिये थे दोपहिया वाहन लूट की घटना को अंजाम

 घटना में शामिल है 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक।

 तीनों के कब्जे से लूट की दोपहिया वाहन को किया गया है जप्त।

 घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन एवं चोरी की एक्सेस वाहन को भी किया गया है जप्त।

 अन्य घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से 01 नग एक्सेस वाहन चोरी करना है बताया गया।

 चोरी की दोपहिया वाहन में उनके विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अप.क्र 215/24 धारा 303(2), 3(2) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीब्द्ध।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,80,000/- रूपये

 आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 348/24 धारा 309(4), 126(2) का अपराध है किया गया है पंजीबद्ध।

AINS NEWS… प्रार्थी गोपाल सागर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लालगंगा शॉपिंग मॉल शास्त्री बाजार के पास रहता है तथा खाना बनाने का कार्य करता है। दिनांक 31.08.2024 को रात करीबन 11.40 बजे प्रार्थी अपने मालिक के घर से खाना बनाकर स्व्यं के घर जा रहा था, उसी दौरान डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत शिव शक्ति काम्पलेक्स के सामने रोहणीपुरम के पास 03 अज्ञात लड़के प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी की मोपेड वाहन के सामने एक्टिवा वाहन लाकर प्रार्थी का रास्ता रोक दिये तथा उसके साथ छीना झपटी एवं अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे तीनों लड़को के द्वारा प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी की मोपेड वाहन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात लड़को के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अप.क्र 348/24 धारा 309(4), 126(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ घटना को कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा डी.डी.नगर चंगोराभाठा निवासी भूपेन्द्र मरकाम उर्फ गोल्डी की पतासाजी कर पकड़ा गया।

भूपेन्द्र मरकाम उफ्र गोल्डी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की घटना को अपने अन्य 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया है।

अन्य चोरी/लूट की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से 01 नग एक्सेस वाहन सी जी/04/एम एच/5134 को चोरी करना बताया गया। चोरी की दोपहिया वाहन में उनके विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 215/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट की 01 नग मोपेड वाहन तथा चोरी की 01 नग एक्सेस वाहन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार –

01. भूपेन्द्र मरकाम उर्फ गोल्डी पिता स्व. नंदलाल मरकाम उम्र 18 साल निवासी शिव नगर शीतला मंदिर के पास न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।

02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक शिवेंद्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. मार्तण्ड सिंग, उपेन्द्र यादव, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, आशीष राजपूत, आलम बेग, किसलय मिश्रा, लालेश नायक तथा थाना डी.डी.नगर से उनि डी.डी. मानिकपुरी, आर. लक्ष्मीकांत अहीर, सुदर्शन राजपूत एवं धनेश्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

 

Related Articles

Back to top button