आवारा मवेशियों का निशाना बना मुख्यमंत्री का काफिला, दो गाड़ियां आपस में टकराई, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
रास्ते में अचानक गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गई
AINS NEWS… मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। मुख्यमंत्री दुर्ग में विकास कार्यों का भूमिपूजन लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। फिलहाल किसी की घायल होने की सूचना नहीं है, केवल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गई।
दुर्घटना के बाद काफिले के दोनों गाड़ियों को बदल दिया गया। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल-बाल बची। घटना दुर्ग अस्पताल के सामने हुई, जब मुख्यमंत्री साय विकास कार्यों का भूमिपूजन लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ में मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार और एनएचएआई कई कदम उठा चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिल पाया है।
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा-नवागढ़ रोड पर 72 एकड़ में छत्तीसगढ़ का पहला गौ अभ्यारण बनकर तैयार हो चुका है। अभ्यारण्य तैयार करने में 6 करोड़ 57 लाख की लागत लगाई गई है लेकिन उसके बावजूद मवेशियों की वजह से सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं।