राजनीति

रायपुर दक्षिण के उप चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की अप्रत्याशित रूप से जीत होने की संभावना

भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी के मुकाबले में कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा का हारना लगभग तय माना जा रहा है

AINS NEWS…. जिस क्षेत्र में भाजपा लगातार जीतती आ रही है। पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के कई प्रत्याशियों से हुआ, सब बृजमोहन अग्रवाल से बुरी तरह हारे, उनमें प्रमुख नाम हैं स्वरूप चंद जैन, राजकमल सिंघानिया, गजराज पगारिया, पारस चौपड़ा, किरणमयी नायक, योगेश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, महंत रामसुंदर दास हार का स्वाद चख चुके हैं।

किसने कितने वोटों से खाई शिकस्त….

पारस चोपड़ा – 13,218,  गजराज पगारिया – 25,974,   योगेश तिवारी – 24,939,   किरणमयी नायक – 34,799,  कन्हैया अग्रवाल – 17,496,  महंत रामसुंदर दास – 67,719    

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के राजनीतिक गुरु बृजमोहन अग्रवाल ही हैं जिनके साथ राजनीति सीखकर पार्षद, महापौर, लोकसभा का चुनाव पूर्व में जीत चुके हैं।

अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर भी जनता की सेवा का काम कर चुके हैं सुनील सोनी, भाजपा प्रत्याशी की छवि सहज और सरल नेता की मानी जाती है। वहीं आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के मुकाबले में काफी कमजोर प्रत्याशी दिखाई दे रहे हैं।

रायपुर दक्षिण की सीट को जितवाने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री व रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की होगी। जो चुनाव जीतने और जितवाने के माहिर खिलाड़ी हैं। बृजमोहन अग्रवाल को कड़ी टक्कर एक मात्र कन्हैया अग्रवाल ने दी थी।बाकि सभी प्रत्याशी बुरी तरह हारे थे। ऐसा प्रतीत होता है कांग्रेस सोची समझी रणनीति के तहत हारने वाले प्रत्याशी को रायपुर दक्षिण के मैदान में उतारती रही है।


काँग्रेस का जो प्रत्याशी रायपुर दक्षिण या पूर्व में रायपुर शहर से चुनाव मैदान में उतारा गया उसे कांग्रेसियों ने ही हरवाया।

 

पूर्व में जितने भी कांग्रेस के प्रत्याशी इस क्षेत्र से चुनाव लड़े थे वे कभी नहीं चाहते हैं कि कोई दूसरा कांग्रेस का प्रत्याशी इस क्षेत्र से चुनाव जीते इसलिए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के जीतने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है। चुनाव परिणाम के समय ही रिजल्ट का पता चलता है कि कौन सा प्रत्याशी जीता और कौन सा प्रत्याशी हारा। जो जीतेगा उसी का लगेगा जयकारा

Related Articles

Back to top button