क्राइम

शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट और आयरन सप्लाई के नाम से ठगी करने वाले चार साइबर आरोपी वेस्ट बंगाल, रायपुर, महासमुंद से गिरफ्तार

40 से अधिक चालू बैंक खाता, 10 वाहन 3 कार, 6 मोटर साइकिल, बैंक खाता, एटीम कार्ड, सिम जप्त

रेंज साइबर रायपुर की कार्यवाही

AINS NEWS… पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर टीम द्वारा साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर विवेचना किया जा रहा है। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं सिम प्रोवाइडर के साथ अलग अलग साइबर फ्राड गिरोह में शामिल कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

केश 1 प्रार्थी प्रमोद बजाज ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 22 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 7/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस दर्ज कराया था। उक्त प्रकरण में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी तापस बनर्जी पिता अभिजीत बनर्जी उम्र 26 वर्ष पता आईसी बॉस रोड टेंडल बागान रोड हावड़ा वेस्ट बंगाल जो अपराध से प्राप्त रकम को अलग अलग खाता में ट्रांसफर करने का कार्य करता था, आरोपी के कब्जे बैंक खाता, मोबाइल, सिम कार्ड जप्त किया गया है।

केश 2 प्रार्थी निकिता पवार ने ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से उनसे 21 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 12/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस दर्ज कराई थी। प्रकरण में बैंक खाता सप्लायर महेश जैस पिता रघुनाथ जैस उम्र 52 वर्ष पता पंजाबी पारा महासमुंद के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाता, मोबाइल, सिम कार्ड जप्त किया गया है।

केश 3 प्रार्थी किशोर राजदेव ने आयरन सप्लाई के नाम से फर्जी ईवे बिल भेज कर उनसे 43 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 199/24 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि दर्ज कराया था। अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को प्राप्त होने पर विवेचना क्रम में फर्जी बैंक खाता खोल ईवे बिल तैयार कर रकम ट्रांसफर कार्य करने वाले आरोपी सूरज सिंह पिता जितेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष पता ओल्ड कोर्ट मोड नईमनगर फरीदपुर वर्धमान वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड, मोबाइल जप्त किया गया है।

केश 4 प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से उनसे 1.16 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 420,34 भादवि दर्ज कराया था। अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को प्राप्त होने पर विवेचना क्रम में बैंक खाता सप्लायर आरोपी कमल खट्टर पिता किशन खट्टर उम्र 27 वर्ष पता राजीव नगर शंकर नगर रायपुर के कब्जे से 3 कार, 6 मोटर साइकिल, 40 चालू बैंक खाता मोबाइल, सिम जप्त किया गया है।

प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हीरासत पर जेल भेजा गया है

 

Related Articles

Back to top button