राजनीति

कलेक्ट्रेट कर्मचारी के आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस ने किया पुरानी बस्ती थाने का घेराव

दोषियों पर कार्यवाही के लिए 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का दिलाया भरोसा

AINS NEWS… विगत दिनों पूर्व कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने अधिकारियों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी सुसाइड नोट पर नामजत अधिकारियों का नाम लिखा था और दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात कही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई,जिससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया और ज्ञापन देकर तत्काल दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। साथ ही 72 घंटे के भीतर कार्यवाही नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
विकास उपाध्याय ने कहा कि एक सामान्य आदमी आत्महत्या करता है और किसी सामान्य व्यक्ति का नाम सुसाइड नोट पर लिखता है तो पुलिस तत्काल उसके ऊपर कार्यवाही कर देती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सरकार में उन अधिकारियों को क्यों बचाया जा रहा है प्रताड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना कलेक्टर को भी दी थी लेकिन कोई सुनवाई उसकी नहीं हुई अंत में उनको आत्महत्या ही ऐसा रास्ता दिखा जिसको उन्होंने किया।
हम यह मांग करते हैं कि 72 घंटे के अंदर उन अधिकारियों को जांच के दायरे में नहीं लेते या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो रोज कांग्रेस के नेता थाने के बाहर आकर थाने को जगाने के लिए नगाड़ा बजाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे उधो राम वर्मा प्रमोद दुबे ज्ञानेश शर्मा कन्हैया अग्रवाल श्रीकुमार मेनन सन्नी अग्रवाल राजेश चौबे अमित श्रीवास्तव सचिन शर्मा जितेंद्र अग्रवाल दिनेश ठाकुर देव कुमार साहू सत्यनारायण नायक संजय सोनी सुनीता शर्मा बंशी कन्नौजे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी के मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के तमाम नेता गण उपस्थित थे।

पीड़ित परिवार से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी जब तक दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी,पीड़ित परिवार ने भी दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही।कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मदन तालेड़ा राजेश ठाकुर बंशी कन्नौजे उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button