‘खुशियों की दिवाली’, बच्चों को दिए,पटाखे,मिठाइयां, नए कपड़े एवं उनके जरूरत के उपहार इत्यादि सामग्रियों का वितरण
बस्ती के लगभग 50 से अधिक बच्चे और बस्तियों में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली की सामग्रियों का वितरण कीया गया
AINS NEWS… दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी अपने घरों में दिए जलाकर,मिठाइयां बांटकर,पटाखे जलाकर खुशियां मनाते हैं।लेकिन ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो अभाव में इस तरह की खुशियों से वंचित रह जाते हैं।इसी चीज को ध्यान में रखते हुए लावण्या फाउंडेशन द्वारा बस्ती के बच्चों के साथ ‘खुशियों की दिवाली’ न्यू राजेंद्र नगर स्थित संस्था के कार्यालय में मनाई गई।संस्था के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया प्रतिवर्ष यह आयोजन जरूरतमंद बच्चों हेतु किया जाता है।
बच्चों को दिए,पटाखे,मिठाइयां,नए कपड़े एवं उनके जरूरत के उपहार इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया।इस वितरण में संस्था के सदस्यों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।इस माहौल में बच्चे बेहद उत्साहित रहे और उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी।न्यू राजेंद्र नगर स्थित बस्ती के लगभग 50 से अधिक बच्चे और बस्तियों में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली की सामग्रियों का वितरण कीया गया।इन्हीं बच्चों में से कुछ बच्चों ने जो संस्था में निःशुल्क कला का शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उन सभी बच्चों ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
संस्था की ओर से पदमा शर्मा,सरिता शर्मा,राकेश तिवारी,चंद्रप्रकाश खत्री,किरण पिल्ले,सुमन अग्रवाल,प्रतिमा नंदी,ऋचा हिंदुजा आदि उपस्थित रहे जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल एवं सार्थक रहा।