क्राइम

चैन स्नेचिंग की 03 घटनाओं को अंजाम देने वाला अमृतसर पंजाब का अंतर्राज्यीय चैन स्नेचर मनप्रीति सिंह मान गिरफ्तार

पहचान छिपाने के उद्देश्य से चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान एक्टीवा वाहन के नंबर प्लेट में लगा देता था मिट्टी

 थाना न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली एवं तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अलग – अलग स्थानों से 03 अलग – अलग व्यक्तियों के गले में पहनेे सोने की चैन किया था स्नेचिंग।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
 आरोपी मनप्रीत सिंह मान है मूलतः अमृतसर पंजाब का निवासी।

 आरोपी रायपुर में अपने परिचित के घर आने-जाने के दौरान दिया था चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम।

 आरोपी अमृतसर पंजाब से भी नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में 02 बार रह चुका है जेल निरूद्ध।

 आरोपी के कब्जे से सोने की 01 नग चैन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,30,000/- रूपये जप्त।

 आरोपी से 02 नग सोने की चैन के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।

 आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 413/24 धारा 304(2)बी.एन.एस. तथा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 304 बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।

 आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पृथक से दर्ज की जा रहीं है प्राथमिकी।

AINS NEWS… प्रार्थी सागर पंजवानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 28/10/2024 सुबह बजे अपने पिताजी के साथ के साथ अपनी एक्टीवा में सवार होकर जा रहा था, कि लगभग 08ः40 बजे पीडब्लूडी ब्रिज के नीचे लोटस शोरूम के पहले पहुंचे थे तभी एक नीले रंग के एक्टीवा में सवार एक अज्ञात व्यक्ति अपने एक्टीवा को चलाते हुये प्रार्थी के बगल में आकर उसके गले मे पहने हुये सोने की चैन जिसमें सोने का लाकेट लगा हुआ को पीछे से झपट्टा मारकर खींचकर भाग गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 413/24 धारा 304(2)बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार दिनांक 28.10.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टैगोर नगर स्थित गणेश प्रोविजन स्टोर के पास एक्टीवा वाहन सवार अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी मोहित चांदे के पीछे से आकर उसके गले में पहने सोने की चैन को झपट्टा मारकर खींचकर भाग गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 304 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चैन स्नेचिंग की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। अज्ञात आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी पतासाजी कर जानकारी एकत्र किये जा रहे थे। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करते हुए भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी को चिन्हांकित करते हुये आरोपी को पंजाब के अमृतसर में लोकेट किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को अमृतसर पंजाब रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अमृतसर पहंुचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी मनप्रीत सिंह मान को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चैन स्नेचिंग की उक्त घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्र से भी एक व्यक्ति के गले से पहने सोने की चैन को छीनना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया जा रहा है।

आरोपी मनप्रीत सिंह मान मूलतः अमृतसर पंजाब का निवासी है, जो रायपुर में अपने एक परिचित के घर आता – जाता था, इसी दौरान आरोपी द्वारा रायपुर के थाना न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली एवं तेलीबांधा क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की 03 घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपी पहचान छिपाने के उद्देश्य से चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान वाहन के नंबर प्लेट में मिट्टी अथवा अन्य कोई चीज लगा देता था। आरोपी अमृतसर पंजाब से भी नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में 02 बार जेल निरूद्ध रह चुका है।

आरोपी मनप्रीत सिंह मान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की 01 नग चैन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1,30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी से 02 नग सोने की चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी – मनप्रीति सिंह मान पिता स्व. कुलविंदर सिंह मान उम्र 32 साल निवासी फेयर लैण्ड कालोनी मकान नंबर 1301 फतेहगढ़ चूंडिया रोड थाना सिविल लाईन अमृतसर पंजाब।

कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से स उ नि. शंकर लाल ध्रुव, अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, पुष्पराज परिहार, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. प्रमोद बेहरा, हरजीत सिंह, केशव सिन्हा, आशीष राजपूत, धनंजय गोस्वामी, प्रकाश पात्रे, विकास शर्मा एवं अमित कुमार तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से प्र.आर. वीरेन्द्र चौरे तथा आर. प्रमोद चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button