राजनीति

कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व से चिढ़ है, और वह हर बार उन्हें अपमानित करने का षड्यंत्र रचती है: विकास मरकाम

सर्किट हाउस के कर्मचारी से जबरदस्ती बयान दिलवाना कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता: विकास मरकाम

AINS NEWS… भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष विकास मरकाम ने मंत्री केदार कश्यप जी पर सर्किट हाउस में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोपों का खंडन करते हुए उसे निराधार बताया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता एक बार फिर बेनकाब हो गई है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी से मारपीट का जो आरोप लगाया गया है, वह न केवल बेबुनियाद है बल्कि कांग्रेस की हताशा और राजनीतिक दिवालियापन का प्रमाण भी है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने पहले आदिवासी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आपत्तिजनक कार्टून बनाया, फिर उनके चेहरे पर गोबर फेंकवाया और अब एक और आदिवासी नेता को निशाना बना रही है। यह सिलसिला बताता है कि कांग्रेस को आदिवासी नेतृत्व से चिढ़ है, और वह हर बार उन्हें अपमानित करने का षड्यंत्र रचती है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा कि वन मंत्री केदार कश्यप के चरित्र और सेवाभाव से बस्तर ही नहीं पूरा छत्तीसगढ़ वाकिफ है। मंत्री श्री केदार कश्यप का दशकों का सार्वजनिक जीवन, उनकी विनम्रता और सज्जनता की गवाही देता है। वे एक बड़े राजनीतिक परिवार से हैं, कई बार मंत्री रह चुके हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने अपने व्यवहार में अहंकार नहीं आने दिया। उनके कार्यकर्ता उन्हें देवतुल्य मानते हैं और वे भी हर वर्ग के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हैं। जगदलपुर सर्किट हाउस की घटना को कांग्रेस ने जिस तरह तूल दिया, वह साफ दर्शाता है कि मुद्दों के गंभीर अकाल से जूझ रही कांग्रेस अब झूठे वीडियो और जबरन बयान दिलवाकर प्रदेश का ध्यान भटकाना चाहती है। वीडियो में साफ दिखता है कि कर्मचारी से जबरन बयान दिलवाया जा रहा है, शब्द उनके मुंह में ठूंसा जा रहा है, यह कांग्रेस की स्क्रिप्टेड नौटंकी है।

उन्होंने कहा कि जहां भाजपा के नेता सेवा और संयम की मिसाल हैं, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता अकसर बदजुबानी, धौंस और हिंसा के लिए कुख्यात रहे हैं। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह आदिवासी नेताओं को अपमानित करती है, उन्हें हाशिए पर धकेलती है और जब वे जनप्रिय हो जाते हैं, तो उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़ती है। यदि कांग्रेस द्वारा फैलाए गए इस भ्रामक प्रचार की कानूनी पड़ताल की जाए कांग्रेसी एकबार पुनः बेनकाब हो जाएंगी। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों से चुनावों में जिस प्रकार सूपड़ा साफ हो रहा है इसकी ख़ीझ में कांग्रेस लगातार आदिवासी समाज को अपमानित कर रही है। दीपक बैज और भूपेश बघेल को आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा आदिवासी समाज उन्हें समुचित जवाब देगा।

 

Related Articles

Back to top button