छत्तीसगढ़

अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने का जोगी कांग्रेसियों ने लिया संकल्प, पुण्यतिथि में किया स्व जोगी को याद

छत्तीसगढ़ियावाद की मजबूत नींव स्व जोगी ने रखी - प्रदीप साहू

AINS NEWS RAIPUR…छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री , क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज सिविल लाइन स्थित सागौन बंगला अनुग्रह में स्वर्गीय अजीत जोगी जी को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ राज्य को देश और दुनिया में अलग पहचान दिलाई। छत्तीसगढ़ को देश में सिरमौर और खुशहाल बनाने के लिए स्व जोगी ने जीवन भर संघर्ष किए। राज्य में नई क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस का गठन कर 2018 के चुनाव में 5 सीटों के साथ पार्टी को स्थापित किए थे। स्व जोगी ने जीवन भर छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब ग्रामीण, मजदूर, किसान, दबे कुचले पिछड़े पिछले आदिवासियों की सेवा की । अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा जोगी जी आज हम सबके बीच में नहीं है लेकिन हमारे दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे।

छत्तीसगढ़ियों को छत्तीसगढ़िया होने का सबसे पहले इस एहसास अजीत जोगी ने दिलाया। अजीत जोगी जी के अधूरे सपने को हम सब मिलकर पूरा करने का आज संकल्प लेते हैं । उन्होंने कहा स्व अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ियावाद की मजबूत नींव रखी। छत्तीसगढ़ के सर्व समाज 36 समाज को मजबूत करने के लिए उन्होंने रोडमैप तैयार किया था इस दौरान उनकी दुखद निधन हुई है आज वह हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी स्मृति हमेशा हमारे साथ रहे।अनुसूचित जाति विभाग के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजू धृतलहरे ने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी दबे कुचले पिछड़े लोगों की ताकत और आवाज थे। उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है और उनके सेवा में हमेशा आगे रहे ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। जोगी कांग्रेसी नेता भगत हरबंश ने कहा स्व अजीत जोगी छत्तीसगढ़ की राजनीति के केंद्र बिंदु थे जिन्होंने समाज में राजनीतिक जागरूकता लाकर हम सभी को नेतृत्व करना सिखाया।

आज के पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक , अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अनुसूचित विभाग के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजू धृत लहरें, जोगी कांग्रेसी नेता भगत हरवंश , प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत डहरिया ,राजा राज बंजारे ,सनी तिवारी , नरेश जोशी , हर्ष पाल ,अविनाश भारद्वाज ,रोहित नायक ,विवेक बंजारे ,दीनदयाल कुर्रे, हरीश कोठारी, मनोज बंजारे, हर्ष नवरंग, अमन खांडे आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button