छत्तीसगढ़
मकर संक्रांति पर शिव धाम गोबरहिन धाम पहुंचे विधायक नीलकंठ टेकाम, लिया आशीर्वाद और किया प्रसाद वितरण
ग्राम गोबरहीन में शंकर जी का मंदिर होने की वजह से इसे देवनगरी भी कहा जाता है
AINS NEWS 24X7…. केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोबरहीन शिव धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। ग्राम गोबरहीन में शंकर जी का मंदिर होने की वजह से इसे देवनगरी भी कहा जाता है। टेकाम ने कहा कि भगवान शिव पर उनकी आस्था है और बुढादेव से भी जुड़ाव है। इन्हीं की वजह से मुझे चुनाव में जीत भी मिली है। भगवान शिव का आशीर्वाद ही था जो मुझे जनता ने चुनकर भेजा। टेकाम ने अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा के सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर खुशियां मनाएं।