छत्तीसगढ़

उत्तर बस्तर कांकेर : पेंशन निवारण एवं यूडीआईडी कार्ड शिविर का किया जा रहा आयोजन

शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किये जा रहे हैं, साथ ही उपचार एवं अग्रिम उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है।

उत्तर बस्तर कांकेर 13 जून 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांकेर जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। इसी प्रकार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन प्रदान करने के लिए भी आवेदन दिये गये थे, जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सभी विकासखण्डों में पेंशन निवारण एवं यूडीआईडी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किये जा रहे हैं, साथ ही उपचार एवं अग्रिम उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन तथा यूडीआईडी कार्ड हेतु दस्तावेज एकत्रित की जा रही है एवं पात्रतानुसार शिविर स्थल में सहायक अंग उपकरण, कृत्रिम अंग भी प्रदाय किये जा रहे हैं।

दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने तथा पेंशन निवारण के लिए आज अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भैंसासुर में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, जनपद सदस्य कुबेर चुरपाल, ग्राम पंचायत भैंसासुर के सरपंच चैनराम नरेटी, उप सरपंच मती राधिका धनेलिया सहित ग्रामीणजन भी मौजूद थे। शिविर में 50 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 23 आवेदन अस्थि बाधित, 16 आवेदन दिव्यांग पेंशन तथा 01 आवेदन ब्लाईंड व 01 आवेदन मानसिक और 09 आवेदन वृद्धावस्था, विधवा पेंशन से संबंधित थे। उपस्थित दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत 18 जून शनिवार को ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में, 20 जून सोमवार को ग्राम पंचायत दसकसा में, 21 जून मंगलवार को ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में और 22 जून बुधवार को ग्राम पंचायत कोंडे में शिविर लगाया जायेगा। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत 23 जून गुरूवार को ग्राम पंचायत साल्हे में, 24 जून शुक्रवार को ग्राम पंचायत आसुलखार में, 25 जून शनिवार को ग्राम पंचायत भोड़िया में और 27 जून सोमवार को ग्राम पंचायत सम्बलपुर में तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत 28 जून मंगलवार को ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा में, 29 जून बुधवार को ग्राम पंचयत बांदे में, 30 जून गुरूवार को ग्राम पंचायत कापसी एवं 01 जुलाई शुक्रवार को ग्राम पंचायत छोटे बेठिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत 02 जुलाई शनिवार को ग्राम पंचायत बासनवाही, 04 जुलाई सोमवार को ग्राम पंचायत जामगांव में, 05 जुलाई मंगलवार को ग्राम पंचायत ठेमा तथा 06 जुलाई बुधवार को ग्राम पंचायत अमोड़ा एवं कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 07 जुलाई गुरूवार को ग्राम पंचायत तुलतुली में, 08 जुलाई शुक्रवार को ग्राम पंचायत मर्दापोटी में, 09 जुलाई शनिवार को ग्राम पंचायत मोहपुर और 11 जुलाई सोमवार को ग्राम पंचायत पाण्डरवाही में पेंशन निवारण एवं यूडीआईडी कार्ड शिविर लगाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button