क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन में लाखों के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, निरीक्षक अनुपमा मिश्रा, अपराध गुप्तचर शाखा डिटेक्टिव विंग मुख्यालय बिलासपुर और मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, सउनि एम अली, सउनि डी के सिंह, प्रआ व्ही सी बंजारे, आ. देवेश सिंह, की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना के हुलिया का व्यक्ति रेलवे स्टेशन रायपुर के टिकट बुकिंग ऑफिस के मुसाफिर खाना के पास दो पिट्ठू बैग के साथ बैठे हुए मिला

पुछने पर अपना नाम- कीर्ति राज सिंह, पिता- जवाहर सिंह, उम्र 45, वर्ष निवासी ग्राम भटेवर, थाना-बिलवई, जिला-महोबा (उ. प्र.) बताया जिसके पास से 02 पिट्ठू बैग में 3 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 18 किलो 500 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 92500/- (रु. बानवे हज़ार पांच सौ रुपए) को एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से बांदा बेचने के लिये जाने वाला था।

कार्यवाही में पकड़े गये उक्त आरोपी को जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द किये जिस पर शासकीय रेल पुलिस रायपुर द्वारा अपराध क्रंमाक 44/22 दिनांक 15.06.22 धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।

Related Articles

Back to top button