छत्तीसगढ़
बिलासपुर-इंदौर हवाई सेवा शुरू: CM भूपेश ने दिखाई वर्चुअली हरी झंडी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से जुड़े
बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग की सुविधा प्रारंभ करने के लिए लाइटिंग और रनवे को विकसित किया जा रहा है।
AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इंदौर के लिए एक नई उड़ान सेवा की सोमवार से शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर अलायंस एयरलाइन की फ्लाइट को रवाना किया।
कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े। उनके अलावा छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल और मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इंदौर के लिए एक नई उड़ान सेवा की सोमवार से शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर अलायंस एयरलाइन की फ्लाइट को रवाना किया।
कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े। उनके अलावा छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल और मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल कार्यक्रम में शामिल हुए।
बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से अलाएंस एयर की यह फ्लाइट उड़ान भरेगी। इससे पहले 5 जून से शुरू हुई बिलासपुर- भोपाल हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था। इसको लेकर लोगों ने विरोध जताया था। हालांकि सोमवार से शुरू हो रही बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर हवाई सेवा को अच्छा रिस्पांस मिला है। इसको लेकर टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी।
सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट