निराश्रित पेंशन के नवीन आवेदन फार्म एवं दस्तावेज आनलाईन संकलन करने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में शिविर लगाये जायेंगे
नगर निगम के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में शिविर का आयोजन करने के निर्देष दिये गये है।

AINS RAIPUR…नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग अध्यक्ष श्री सहदेव व्यवहार के आदेषानुसार विभाग द्वारा नगर निगम के सभी 10 जोनों के जोन कमिष्नरों को निराश्रित पेंशन के नवीन आवेदन फार्म एवं दस्तावेज आनलाईन edistrict.cgstate.gov.in में संकलन किये जाने नगर निगम के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में शिविर का आयोजन करने के निर्देष दिये गये है।
नगर निगम शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग की प्रभारी अधिकारी एवं निगम उपायुक्त श्रीमती कृष्णा देवी खटीक ने बताया कि निराश्रित पेंशन के नवीन आवेदन फार्म एवं दस्तावेज आनलाईन संकलन करने शिविर स्थलों का चयन कर 2 दिनों में शिविर स्थलों की जानकारी एवं शिविरों में ड्यूटी लगाये गये कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर का नाम, पदनाम सहित जानकारी देकर निर्धारित की गई तिथियों में शिविर आयोजन करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को महापौर, आयुक्त, शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग अध्यक्ष के आदेषानुसार दिये गये है।
शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग प्रभारी अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 18 मई 2022 को नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3, 6, 10, 35, 40, 58, 22, 1, 7, 49 में दिनांक 19 मई को वार्ड क्रमांक 4, 13, 11, 44, 41, 59, 23, 2, 8, 50 में , 20 मई को वार्ड क्रमांक 5, 14, 12, 45, 42, 60, 24, 19, 9, 52 में, 23 मई को वार्ड क्रमांक 15, 26, 29, 46, 43, 61, 25, 20, 31, 53 में, 24 मई को वार्ड क्रमांक 16, 27, 30, 47, 66, 62, 37, 21, 32, 54 में, 25 मई को वार्ड क्रमांक 17, 28, 34, 57, 67, 63, 38, 69, 33, 55 में और 26 मई को वार्ड क्रमांक 18, 36, 48, 64, 68, 65, 39, 70, 51, 56 में जोन वार्ड निराश्रित पेंषन के नवीन आवेदन फार्म एवं दस्तावेज आनलाईन संकलन किये जाने शिविर सभी 10 जोनो के माध्यम से शिविर स्थल निर्धारित कर लगाये जायेंगे एवं इसकी जानकारी उन्हें नगर निगम मुख्यालय के शहरी गरीबी उपषमन विभाग को भेजना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये है।