क्राइम
ब्रेकिंग..सुबह 6: 30 बजे गाड़ी के चपेट में आने से नर चीतल की मौत
अभी तक उस वाहन की पहचान नही हो पाई है जिससे नर चीतल की मौत हुई है , मामले की जाँच जारी है

AINS RAIPUR… सुबह 6: 30 बजे तमनार वन परिक्षेत्र के आर एफ 836 बंजारी से पूँजीपथरा के पास अज्ञात गाड़ी के चपेट में आने से नर चीतल की मौत हो गई ,चीतल की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है,वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार द्वारा मौके पर पहुँच कर चीतल के शव को तमनार ले जाया गया है,आगे की कार्यवाही जारी है ,पोस्टमार्टम के बाद शव को गोमर्डा अभ्यारण ले जाया जाएगा, अभी तक उस वाहन की पहचान नही हो पाई है जिससे नर चीतल की मौत हुई है , मामले की जाँच जारी है