छत्तीसगढ़

मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में समिति का गठन , प्रवीण सिंह अध्यक्ष नियुक्त

बेहतर कार्य और कालोनी की समस्याओं को दूर करना उद्देश्य

AINS RAIPUR… प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पत्रकारों को आबंटित हुए आवास स्थल सोनडोंगरी में प्रेस क्लब रायपुर के संरक्षण में एक समिती का गठन किया गया है , जिसमें ई टीवी भारत के रिपोर्टर प्रवीण सिंह को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है , बता दें की लम्बे समय से कालोनी में निवास कर रहे पत्रकारों और अन्य निवासियों की मांग थी कि समिती का गठन किया जाए ताकि वहां की समस्याएं दूर की जा सके , इस बात को जब प्रेस क्लब के संज्ञान में लाया गया तब प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बाडारे ने एक मीटिंग बुलाकर समिति का गठन किया जिसमे उन्ही पत्रकारों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया जो प्रेस क्लब रायपुर के सदस्य है ,

कार्यकारिणी में प्रवीण सिंह अध्यक्ष , दीपक बावनकर उपाध्यक्ष , संजू सिन्हा संयुक्त सचिव , रोहित बंछोर कोषाध्यक्ष , राजीव तिवारी सह सचिव और राज शेखर को सह सचिव बनया गया है , इधर संरक्षण मंडल में दामू  आम्बाडारे , ताहिर हैदरी , रमन हलवाई ,राजकुमार प्रसाद , शिव दत्ता और किशन लोखंडे नियुक्त हुए है

Advertisement

समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि  मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में अब समिति बन जाने से वहां के रहवासियों को तमाम सुविधा दिलाने का प्रयास समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा , कुछ दिनों पूर्व कालोनी में बढ़ रही चोरी की घटना और असमाजिक तत्वों के जमावड़े पर तत्काल अंकुश लगाया जायेगा साथ ही कालोनी में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढाई जायेगी

मीडियाकर्मी आवासीय परिसर के रहवासियों ने समिति के गठन पर प्रेस क्लब अध्यक्ष और सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button