छत्तीसगढ़
देखें विडियो…मोदी जी के आठ साल विकास को समर्पित रहे कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने
आने वाले दो सालों में और भी कीर्तिमान रचेगा भारत

AINS RAIPUR…प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने आठ साल पुरे कर लिए है , इन आठ सालों में देश में बड़े बड़े निर्णय लिए गए जो देशहित के साबित हुए , बचे दो सालों में भी मोदी जी के सानिध्य में भारत और कीर्तिमान रचेगा , ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कही , वे भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे , आइये सुने क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने…