छत्तीसगढ़
मंत्री बनी शिक्षिका , उपरवारा में केन्द्रीय मंत्री ने बच्चो को पढाये पाठ
मंत्री ईरानी ने बच्चो से वर्णमाला चार्ट से सवाल भी किए और बच्चों ने बिना डरे बेबाकी से जवाब भी दिए।
AINS RAIPUR…केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एयरपोर्ट पर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने स्वागत किया।
इसके साथ ही वे नवा रायपुर के उपरवारा गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं,वहां उन्होने शिक्षिका बनकर बच्चों को पढ़ाया। मंत्री ईरानी ने बच्चो से वर्णमाला चार्ट से सवाल भी किए और बच्चों ने बिना डरे बेबाकी से जवाब भी दिए। इसके बाद होटल ललित महल में जोनल मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना हो गई।