टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , दोनो मामलो में 08 लाख 87 हजार रूपये की हुई थी ठगी
बाईक के डीलरशीप एवं आनलाईन जाॅब के नाम पर किया गया था ठगी।
AINS RAIPUR…बाईक डीलरशीप दिलाने एवं आनलाईन जाॅब के नाम पर ठगी करने वाले 02 शातिर गिरोह के चार आरोपियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञाात हो कि बस्तर जिले में टेलीफोनिक फार्ड के बढते मामलो को देखते हुए उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान किया जा रहा है।
आरोपियो के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी बिहार में मिलने पर, निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला नवादा में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिनने अपना-अपना नाम गौरव कुमार एवं गुलशन कुमार निवासी नवादा बिहार का होना बताए जिनसे पुछताछ करने पर इनके द्वारा प्रार्थी वैभव गोयल को मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन जाॅब दिलाने जिसमें रजिस्ट्रेशन फिस, कम्प्युटर सामान इंश्योरेंस, ट्रॅसपोर्ट, जीएसटी, इंनकम टैक्स आदी के नाम पर अलग-अलग समय में कुल 02 लाख 83 हजार 996 रूपये की ठगी करना स्वीकार किए। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को बिहार से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।
प्रार्थी सुमीत जैन निवासी सदर वार्ड जगदलपुुर को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से काॅल करके इलेक्ट्रिक बाईक एजेंसी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस एवं सिक्योरिटी डिपोजिट के बहाने से अलग-अगल किश्तों में कुल 06,03,500/- रूपये अपने खाते में डलवाकर ठगी किया गया था ठगी के संबंध में प्रार्थी को ज्ञात होने पर सुमीत जैन के रिपोर्ट पर संबंधित काॅलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरूð थाना कोतवाली में ठगी धारा 420 भादवि0 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपियो के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी बिहार में मिलने पर, निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला शेखपुरा में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे पूछताछ करने पर जिनने अपना-अपना नाम राहुल कुमार निवासी जिला शेखपुरा एवं दीपक पासवान निवासी नालंदा बिहार का होना बताए जिनसे पुछताछ करने पर इनके द्वारा फरवरी 2021 में प्रार्थी सुमीत जैन को मोबाईल फोन के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाईक एजेंसी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेसन फिस एवं सिक्योरिटी डिपोजिट आदी के नाम पर अलग-अलग समय में कुल 06,03,500/- रूपये की ठगी करना स्वीकार किए। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो को बिहार से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।