छत्तीसगढ़

संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर पर बनी फिल्म चल रही राजधानी में , रोजाना एक शो

उंच नीच और रंग भेद की धारणा को दूर करने में बाबा साहब ने भूमिका निभाई

AINS RAIPUR…डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित हिंदी फिल्म इन दिनों राजधानी रायपुर के प्रभात सिनेमा में रोजाना एक शो में दिखाई जा रही है , फिल्म देखकर निकले लोगों ने कहा कि फिल्म बहुत ही ज्ञानवर्धक है और सभी को एक बार इस फिल्म को देखना चाहिए , इस फिल्म को मनमीत सिंह नैय्यर ने बनाया है और इसके निर्देशक हैं कबीर दा ,

यह फिल्म पूर्व में जगदलपुर मर भी प्रदर्शित हो चुकी है वहां भी अच्छा प्रतिसाद मिला , बता दें कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह जाती भेद , उंच नीच और रंग भेद की धारणा को दूर करने में बाबा साहब ने भूमिका निभाई , गरीबो पर अमीरों के अत्याचार और उनको क़ानूनी सपोर्ट दिलाना जो आज भी विद्यमान है इन सभी विषयों को पिरोकर फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया

Related Articles

Back to top button