असामाजिक तत्वो द्वारा हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी गई
हिन्दू संगठन हुए एकत्रित विरोध प्रदर्शन कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की गई
रायपुर: रायपुर vip स्टेट स्थित हनुमान जी के मंदिर में कल रात कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा मूर्ति को लात मार कर तोड़ा गया और उसे मंदिर के बाहर कचरे में फेंक दिया गया। जिसको लेकर हिंदु समाज अत्यधिक आक्रोशित है मौके में प्रशासन दल बल के साथ पहुच कर आश्वासन दिया गया कि कार्यवाही की जाएगी।
स्वामी राजेश्वरानंद एवं धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी महाराज जी के हाथों से हनुमान जी दूसरी मूर्ति स्थापित कर सिंदूर का लेप लगाया।
धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि जिस प्रकार से प्रदेश में देवी देवताओं का अपमान हो रहा है। जिस प्रकार से लगातार संतो को अपमानित किया जा रहा है यह छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त सनातनी हिंदुओ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन तत्काल प्रभाव से दोषी के ऊपर कार्यवाही करें।
स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा यदि इसी प्रकार से सनातनियो के देवी देवताओं का अपमान होता रहा तो हम भी शांत नही बैठेंगे। सभी हिन्दू सड़क में उतरेंगे। मौके में उपस्थित संजय श्रीवास्तव, विश्वादिनी पांडेय, दिनेश शुक्ला, विशाल शर्मा, ऋषि मिश्रा आदि बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के भी लोग उपस्थित रहे।