छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को एक नई पहचान दिलायेगा कोलाबक्स स्टूडियो
ऑडियो विडियो के माध्यम से सोशल मीडिया में पेश की जायेंगी राज्य की कला और संस्कृति
AINS RAIPUR…राजधानी रायपुर में राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने एक स्टूडियो का निर्माण किया गया है जिसका नाम है कोलाबक्स स्टूडियो , इस स्टूडियो के माध्यम से राज्य की कला और संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा ताकि उसे देश विदेश में पहचान दिलाई जा सके ,
स्टूडियो की डायरेक्टर कलश जैन ने बताया कि अभी तो शुरुवात है धीरे धीरे इसे वृहद् रूप प्रदान किया जायेगा , उन्होंने बताया कि यह एक तरह का ओटीटी प्लेटफार्म ही है जिसमे राज्य की कला और संस्कृति का समावेश होगा ,
ऑडियो और विडियो के माध्यम से यहाँ की संस्कृति को परोसा जाएगा जिसे देश विदेश में भी देखा जा सकेगा और हमारे राज्य की पहचान होगी , यहाँ की पंडवानी , ददरिया ,सुवा और सभी तरह की कलाओं को महत्त्व देते हुए उन्हें उचित स्थान देने की कोशिश होगी |