छत्तीसगढ़
WATCH VIDEO…जब खुद को रोक नहीं पाए मुख्यमंत्री , बच्चों के बुलावे पर थिरक उठे सूबे के वजीरे आलम
बच्चो की जिद के आगे झुके सीएम

AINS DESK…प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जशपुर में हैं , यहाँ उन्होंने सोमवार को मंथन खाद प्रोसेसिंग प्रयोगशाला का लोकार्पण किया , तीरंदाजी भी की और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चो के कार्यक्रम में शामिल भी हुए , बच्चों ने अपने मुखिया के लिए डांस का आयोजन किया था वहां उन्होंने मुख्यमंत्री को भी खींच लिया और अपने साथ डांस करने को मजबूर कर दिया , मुख्यमंत्री भी अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ जमकर थिरके….