मनोरंजनराष्ट्रीय

पंचतत्व में विलीन! दिग्गज सिंगर भूपिंदर सिंह का हुआ निधन, अजय देवगन हुए इमोशनल

अब बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के वेटरन सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) का 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. ‘किसी नजर को तेरा’, ‘एक अकेला इस शहर में’ और ‘दिल ढूंढता है’ जैसे कई यादगार गीत गा चुके भूपिंदर के निधन की खबर से उनके चाहने वाले शोक में हैं. फिल्मों से लेकर अलग-अलग फील्ड से जुड़ी कई जानी मानी हस्तियों ने भूपिंदर के निधन पर शोक जताया है. अब बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर भूपिंदर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूपिंदर सिंह का एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर किया और लिखा, “भूपिंदर जी के निधन से गहरा दुख महसूस कर रहा हूं. उनकी आवाज लाखों लोगों को खुशी देती थी और उसमें एक अनोखापन था. उनके परिवार को सहानुभूति.” अपने पांच दशक से ज्यादा लम्बे करियर में भूपिंदर सिंह ने कई यादगार गानों को अपनी जादुई आवाज से सजाया. ‘होके मजबूर मुझे’ ‘बिताई रैना’ ‘दिल ढूंढता है’ ‘करोगे याद तो’ जैसे उनके कई सदाबहार गाने बेहद पॉपुलर हैं.

अपने करियर में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ गाने गाए जिनमें लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोंसले, मोहम्मद रफी और आर डी बर्मन जैसे नाम शामिल हैं

स्वर्गीय सिंगर ने अपनी पत्नी मिताली सिंह के साथ भी कई बेहतरीन कोलेबोरेशन किए. जगजीत सिंह-चित्रा सिंह की ही तरह, भूपिंदर-मिताली की जोड़ी भी गजल प्रेमियों के लिए बहुत यादगार है. इस जोड़ी की ‘राहों पे नजर रखना’ और ‘मैंने दिलदार तुझे’ जैसी कई गजलें बहुत मशहूर हैं. इस कपल का बेटा निहाल सिंह भी म्यूजिशियन है. पति के निधन की जानकारी देते हुए मिताली मुखर्जी ने बताया कि उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम थीं जिनमें यूरिनरी इशू भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि भूपिंदर सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

जिस हॉस्पिटल में भूपिंदर एडमिट थे उसके डायरेक्टर डॉक्टर दीपक नामजोशी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सोमवार सुबह उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टर ने बताया कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के बाद हुआ

Related Articles

Back to top button