राष्ट्रीय

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में मंगला आरती के दौरान मची भगदड, 2 की मौत, कई घायल

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के चलते भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। लेकिन देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हो गया

वृंदावन।। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के चलते भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। लेकिन देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि भगदड़ मच गई। मंदिर में भगदड़ मचने से दो की दम घुटने से मौत की खबर है वही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि मथुरा के बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई। चूंकि वहां भक्तों की भारी भीड़ थी, इसलिए परिसर के अंदर लोगों का दम घुट गया और 2 लोगों की जान चली गई।
वहीं मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएमएएसएसपीए नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया और अस्पताल पहुंचाया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रजभूमि में धार्मिक उत्साह और उमंग के बीच सैकड़ों विदेशियों सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्तों ने विभिन्न कृष्ण मंदिरों में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की और धूमधाम से उत्सव में भाग लिया था।

Related Articles

Back to top button