मनीष सिसोदिया समेत 13 के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है। अब इस मामले में सीबीआई की टीम तेजी से जांच कर रही है
दिल्ली।। आबकारी नीति घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है। अब इस मामले में सीबीआई की टीम तेजी से जांच कर रही है। इस बीच, ताजा खबर आ रही है कि मनीष सिसोदिया सहित 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। आरोपियों के विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारियां भी शुरू हो सकती हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर समेत अन्य स्थानों पर छापा मारा था। करीब 14 घंटे की कार्रवाई के बाद खुद मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
इस बीच दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निर्दोष बता रही है। भाजपा ने सिसोदिया से आगे बढ़ते हुए आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में भले ही सिसोदिया आरोपित नंबर वन हैं लेकिन किंगपिन केजरीवाल हैं।