छत्तीसगढ़

3000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर , अपनी स्टाइपेंड बढ़ाए जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने इकट्ठा

सभी कंसल्टेंट डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर काम पर बुलाया गया

ains raipur….छत्तीसगढ़ में आज से जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते आज सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रहेगी। जानकारी के अनुसार करीबन 3000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है। साथ ही अपनी स्टाइपेंड बढ़ाए जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने इकट्ठा होकर हड़ताल कर रहे है। जिसमे प्रदेश के कोई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हुए है।

बता दें कि ये हड़ताल न सिर्फ बिलासपुर, रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में किया जा रहा है। स्टाइपेंड वृद्धि की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही रायपुर में मेकाहारा के मेडिकल कॉलेज के सामने ये आंदोलन चल रहा है। तमाम इंटर जूनियर डॉक्टर ने कामकाज बंद कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसके चलते रायपुर में सभी कंसल्टेंट डॉक्टर की छुट्टियां रद्द कर काम पर बुलाया गया है। फिलहाल सभी ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मरीजों को देख रहे है।

 

Related Articles

Back to top button