छत्तीसगढ़

23 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव, रसोईया संघ के हजारों कर्मचारी पूरे छत्तीसगढ़ से पैदल चलते हुए रायपुर पहुंचेंगे

स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ में कार्यरत 87 हजार मध्यान भोजन रसोईया को अगर कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाएगा तो सरकारी खजाने से  71 करोड़ खर्च आएगा, जिसे लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है, रसोईया संघ की छत्तीसगढ़ कार्यकारी अध्यक्ष नीलू ओगरे ने अपनी मांगों का ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा,

उन्होंने मंत्री को बताया कि इतनी महंगाई में भी रसोईया संघ के हजारों कर्मचारी ₹50 प्रतिदिन की दर से काम करने पर मजबूर हैं, नीलू ओगरे ने जानकारी दी कि अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर समस्त रसोईया कर्मचारी 18 फरवरी से पूरे छत्तीसगढ़ से पैदल चलते हुए 23 फरवरी को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे

Related Articles

Back to top button