छत्तीसगढ़
रिस रही गैस में लायटर की चिंगारी से हुआ बड़ा धमाका , खिसकी घर की दीवारें , छत के उड़े परखच्चे
घायलों में 2 को जिला अस्पताल वही 1 अन्य को रायपुर रिफर किया गया

AINS GHARGHODA…घरघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंगारी में सनसनी फैल गई जब एक मकान में धमाके की गूंज सुनाई दी । जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है घटना में
किराए के मकान में रहने वाले योगेश्वर पटेल व राजू यादव गांव का कृष्णा यादव के भी घायल होने की जानकारी मिली है
जिसमे राजू यादव जो टीआरएन एनर्जी के श्रीनू कंपनी में काम करते है वही योगेश्वर पटेल को गंभीर चोट लगी है, उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया जहां घायलों में 2 को जिला अस्पताल वही 1 अन्य को रायपुर रिफर किया गया । पूरे मामले को लेकर घरघोड़ा पुलिस जांच में जुटी गई है