खेलछत्तीसगढ़

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आज से रायपुर में : रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोनू सूद सहित कई स्टार्स पहुंचे राजधानी

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने एक्टर रितेश देशमुख, सोहेल खान, आफताब शिवदसानी और शरद केलकर जैसे सितारे राजधानी पहुंचे हैं।

AINS NEW…रायपुर में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने एक्टर रितेश देशमुख, सोहेल खान, आफताब शिवदसानी और शरद केलकर जैसे सितारे राजधानी पहुंचे हैं। इन बॉलीवुड कलाकारों के अलावा रायपुर में भोजपुरी, बंगाल, पंजाब और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी पहुंचे हैं जो रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलते नजर आएंगे। रायपुर एयरपोर्ट में इन कलाकारों का स्वागत छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया।

एयरपोर्ट पर रितेश देशमुख अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचे, सोहेल खान, आफताब और शरद केलकर भी पहुंचे। एक्टर और क्रिकेट शो एंकर समीर कोचर, हुमा कुरैशी के भाई बॉलीवुड एक्टर सलीम साकिब भी पहुंचे। तमिल एक्टर आर्या भी रायपुर आए हैं।

रायपुर में आज से सीसीएल 2023 के आगाज के बाद ओपनिंग मैच बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भी आज ही चेन्नई रहिनोस और मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा। जबकि 19 फरवरी को केरला स्ट्रीकर्स और तेलगु वॉरीयर्स के साथ और भोजपुरी दबंग, पंजाब द शेर के साथ आपस में भिड़ेंगे।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ-साथ तमाम प्रादेशिक फीचर फिल्मों के अभिनेता अपनी-अपनी टीम लेकर पार्टिसिपेट करते हैं। इस वर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 18 फरवरी को दो मैच और 19 फरवरी को दो मैच होंगे। मैंचों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button