छत्तीसगढ़राजस्थान

रायपुर में नशीली टेबलेट का गोरख धंधा करने वालो पर भारी पड़ी रेड की कार्यवाही, 2 हुए गिरफ्तार

रायपुर में नशीली टेबलेट की सप्लायर गिरफ्तार...

AINS NEWS… आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा स्पासमो एवं अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को अवैध तरीके से गिरफ्तार आरोपियों के पास बिक्री व सप्लाई करना स्वीकार करने के साथ-साथ उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को We Care Health Care नामक कम्पनी का मालिक गांधीनगर गुजरात निवासी विरल मुकेश भाई पटेल से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल के निर्देशन में थाना आजाद चैक पुलिस एवं औषधीय विभाग की संयुक्त टीम को गुजरात रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गुजरात पहुंच कर कैम्प कर जानकारी एकत्र किया जा रहा था।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई की विरल मुकेश भाई पटेल का We Care का ऑफिस मेहशाणा गुजरात में स्थित है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विरल मुकेश भाई पटेल के मेहशाणा गुजरात स्थित We Care के ऑफिस में जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान ऑफिस बंद पाया गया तथा आस-पास से जानकारी प्राप्त हुई की उक्त ऑफिस हमेशा से ही बंद रहा है किन्तु ऑफिस हमेशा बंद होने के बावजूद भी विरल मुकेश भाई पटेल ने आरोपी आकाश विश्वकर्मा से षडयंत्र कर अपना 80 प्रतिशत माल आरोपी आकाश विश्वकर्मा को लगातार सप्लाई करता रहा, जिसके पश्चात् आरोपी आकाश विश्वकर्मा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेेबलेट स्पास्मों एवं अल्प्राजोलम का गैरकानूनी तरीके से व्यापार करता था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विरल मुकेश भाई पटेल की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के गैरकानूनी व्यापार/सप्लाई में संलिप्तता पाये जाने पर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है तथा पृथक से धारा 29 नारकोटिक्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – विरल मुकेश भाई पटेल पिता मुकेश भाई पटेल उम्र 33 साल निवासी गांधीनगर गुजरात।

Related Articles

Back to top button