
AINS CHHOLIWOOD…मीडिया समूह आईएनएच और हरिभूमि परिवार की तरफ से छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार प्रकाश अवस्थी यानी टूरा रिक्शावाला ने अपनी फिल्म के गाने पर सबको नचाया, होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी
इस मौके पर सोन के नथनी फेम शालिनी ने भी जबरदस्त ठुमके लगाए, होली मिलन समारोह में संजय महानंद, राज वर्मा, योगेश अग्रवाल, अलक राय, अनुमोद राजवैद्य, पवन गुप्ता, पुरुराज साहू, नितेश लहरी, नेहा पटेल, अरुण बागडे, लाभांश तिवारी, पूरण किरी, पुष्पेंद्र सिंह, सरला सेन, जयापति, लखी सुंदरानी, क्रांति दीक्षित, सुमित्रा साहू, वर्षा बर्मन समेत बड़ी संख्या में फिल्म के कलाकार उपस्थित हुए, लगभग 4 घंटे चले इस होली मिलन समारोह में पूरा माहौल रंग गुलाल से सराबोर नजर आया