छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना में भारी वित्तीय अनिमियतता, मामला दर्ज कर दोषियों को जेल भेजने थाना प्रभारी खरोरा को ज्ञापन

चुने हुए जनप्रतिंधि सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्यों से लेकर विधायक, सांसद तक सभी से इस जनहित की लड़ाई में सहयोग करने आवेदन सौंपेंगे

AINS RAIPUR…समिति के सचिव धर्मेंद्र बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया की बिहान समूह के पीड़ित दीदियों और छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति के नेतृत्व में रायपुर जिला के तिल्दा और धरसीवा ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना में भारी वित्तीय अनिमियतता और समूह की महिलाओ से अभद्र भाषा अपशब्द प्रयोग कर अपमानित करने तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों व पदाधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज कर दोषियों को जेल भेजने थाना प्रभारी खरोरा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि NRLM का उद्देश्य यह लेकर तैयार किया गया है कि विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग, अतिगरीब परिवार को लाभ देते हुए आजिविका के साधन उपलब्ध कराने, सशक्त व आर्थिक विकास कर संगठित करना। परंतु रायपुर जिला में देखा जा रहा है कि इन दीदीयों को मिलने वाली लाभ पर अधिकारी बेजा कब्जा कर इन दीदीयों का हक मारते हुए दबाव पूर्वक अभद्र अपशब्द का प्रयोग कर अपमानित भी किया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष हुलास साहू ने कहा कि हमारे तिल्दा ब्लाक के छत्तीसगढ़ महतारी कलस्टर बंगोली एवं धरसीवा ब्लाक के वीना कलस्टर मांढर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित बिहान योजना में शासन की महती कार्यक्रम में भारी वित्तीय अनिमियतता , घोर लापरवाही, दीदीयों को अपशब्द प्रयोग कर अपमानित किया जाता है। दीदीयों को आत्म निर्भर बनाकर रोजगार प्रदान करने हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जारी शासन की राशि का दबाव पूर्वक आहरण कर घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लाभार्थी दीदीयों को लाभ से वंचित रखा जा रहा है। दबाव पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण भी किया जा रहा है। खरोरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते सविनय निवेदन कि गई कि हमारे इस प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर जांचकर दोषियों के ऊपर मामला दर्ज कर न्यायोचित कार्यवाही करें ताकि बिहान योजना के सुचारू संचालन हो सके और जनधन का अपव्यय और भारी वित्तीय अनिमियतता को रोका जा सके। ताकि शासन की महती राष्ट्रीय योजना फलीभूत हो सके।

साहू ने कहा कि जल्द कार्यवाही नही होने के स्थिति पर जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिंधि सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्यों से लेकर विधायक, सांसद तक सभी से जल्द कार्यवाही करवाने के लिए हमारे इस जनहित की लड़ाई में सहयोग करने हेतु सभी को आवेदन सौंपेंगे।

समिति के कोषाध्यक्ष गोवर्धन पाल ने कहा कि जांच अधिकारियों के द्वारा 2 नही 3 – 3 बार जांच करने बाद भी दोषी अधिकारी और पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही नही हो रही है इससे साफ समझ आ रहा है की जांच अधिकारी द्वारा दोषियों को बचाने की साजिस की जा रही है। इसीलिए थाना प्रभारी से जांच अधिकारियों के ऊपर भी दोषी को बचाने और अनिमियतता छिपाने की मामला दर्ज करने की मांग की गई।
जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे समिति दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होने तक आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

मांढर कलस्टर अध्यक्ष गिरिजा बंजारी कहा कि हम 2018 से शिकायत करते आ रहे है लेकिन तीन बार जांच होने के बाद बावजूद जांच टीम द्वारा दोषी अधिकारी पर कार्यवाही न कर उन्हें बचाने के लिए हमारे द्वारा दी गई, सबूत को छिपाई जा रही है। अतः छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति के साथ थाना खरोरा प्रभारी को आवेदन दिए। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई।

आवेदन की मुख्य बिंदु इस प्रकार है –

1- DPM विक्रम लोधी के मार्गदर्शन में प्रारंभ से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रायपुर जिला के 16 कलस्टर में वित्तीय अनियमितता तिल्दा ब्लाक के छत्तीसगढ़ महतारी कलस्टर बंगोली व धरसीवां ब्लाक के वीना कलस्टर मांढर संगठन में अनिमियतता पाई गई।

2- DPM विक्रम लोधी और BPM वैभव शर्मा द्वारा धरसीवां ब्लाक के वीना कलस्टर मांढर के पदाधिकारियों को 28/12/2020 के बैठक के दौरान DPM विक्रम लोधी ने चुप रहो बेशरम औरत, मेकप करके आती हो जैसे अपशब्द का प्रयोग कर अपमानित किया। 27/01/2023 को जांच टीम आने वाले थे इस दिन BPM वैभव शर्मा ने लक्ष्मी साहू को बेसराम औरत और सरम नही आता कहकर, गाली गलौज करती हो कहकर अपमानित किया। शिकायत आवेदन की कापी सलग्न है।

3- 30/11/2022 के जांच टीम उदय कामरे APO व विवेक गोस्वामी DPM विक्रम लोधी, वैभव शर्मा के सामने 50 से 55 फर्जी साइन ट्रेनिंग हस्ताक्षर रजिस्ट्रर के बारे में PRP सोहद्रा ने बयान दिया की सारे फर्जी साइन जिला के अधिकारी आदेशानुसार सोहद्रा ध्रुव PRP व कलस्टर लेखापाल गोदावरी वर्मा ने किया।

4- DPM विक्रम लोधी सर ने पूर्व PRP पूनम गोस्वामी द्वारा जिला से वितरण MCF (CIF) ऋण राशि कलस्टर के समूह की दीदियों के लिए दिए गए 60,000/ का स्वयं द्वारा उपयोग किए राशि का ब्याज लेने के लिए DPM विक्रम लोधी ने मना किया । विक्रम लोधी गलत कार्य करने वाली PRP का हमेशा साथ देता है।

5- धरसीवां ब्लाक व तिल्दा ब्लाक के छत्तीसगढ़ महतारी कलस्टर बंगोली व वीना कलस्टर मांढ़र के संगठन के प्रमाण आडियो सीडी में अधिकारी व आरंग, माना, तिल्दा, मांढ़र कलस्टर की पदाधिकारी दीदियों द्वारा दिए गए जानकारी को जांच टीम के अधिकारी उपसंचालक लोकनाथ साहू APO उदय कामरे,विवेक गोस्वामी APO सबूत छिपाकर दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गई।

6 – 30/11/22 व 27/01/2023 के जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन में PRP पूनम गोस्वामी व PRP सोहद्रा ध्रुव, DPM विक्रम लोधी, BPM वैभव शर्मा, BPM आनंद भारद्वाज, AC दीपा विश्वकर्मा दोषी पाए गए है, इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, इनको कोई मौका नहीं देना चाहिए।

7 – तिल्दा ब्लाक से छ.ग. महतारी कलस्टर बंगोली के क्षेत्रीय समन्वयक दीपा विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में उक्त कलस्टर में भारी वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए SRLM व कलेक्टर कार्यालय में दिये आवेदन पर वर्तमान में कोई कार्यवाही नहीं की गई । जांच टीम द्वारा अनियमितता की जांच के लिए अलग से जांच टीम का गठन करने की बात कह टाला जा रहा है।

8 – जांच टीम उपसंचालक लोकनाथ साहू , APO उदय कामरे व APO विवेक गोस्वामी ने अपने अभिमत में कहा है कि जांच में पाया गया है कि AC दीपा विश्वकर्मा व इनके मार्गदर्शन में कलस्टर पदाधिकारी गलत कार्य व निर्णय करते हैं।

9 – दिव्यांग कुंती साहू ( FLCRP ) के केडर कार्य एक माह में 30 लोन फार्म व 68 समुह का 21 RF फार्म भरा, चार लोन रिकवरी का कार्य की फिर भी दीपा विश्वकर्मा द्वारा कुंती साहू दीदी को बेकार महिला कह मानसिक तनाव व पद से निकालने की धमकी देती है।

10 – दीपा विश्वकर्मा ने 01 – 02 -2023 को बंगोली कलस्टर मिटिंग के दौरान पूर्व अध्यक्ष विधवा बिट्टी नायक दीदी को धमकी देते हुए कहा कि अगर आप वित्तीय अनियमितता पर जांच की मांग करोगी तो जो भी अनियमितता पाई जायेगी उसके लिए आप दोषी होंगी और आपके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

11 – BPM आनंद भारद्वाज नियम के विरुद्ध कार्य किए हैं जैसे:- सेनेटरी पेड का मशीन, ईंट बनाने की मशीन, ई-रिक्शा ,चैन फैंसिंग मशीन आदि को खराब या बंद को दी गई जिससे इन दीदीयों का वित्तीय स्थिति बिगड़ गई।

 

Related Articles

Back to top button