AINS NEWS… रायपुर में सड़को का हालत पहले से बत्तर हो गया हैं, राज्य सरकार अपने कार्यो को पूरा करने के लिए इन सड़को में पहले गड्ढा खोदते हैं फिर इसकी मरम्मत करवाते हैं, जनता को सरकार के कार्यो से कोई परेशानी नहीं हैं परन्तु कार्य करने के तरीको से अब परेशानी हो रही हैं, क्योकि एक ही सड़क को कम से कम दो से तीन बार गड्ढा खोदकर पाटा जा चुका हैं.
इन सड़को में हादसे होने की डर वाहन चालको में हमेशां बनी रहती हैं आस – पास स्कूल हैं, तो परिजन भी ऐसे खतरनाक सड़क को देखकर हमेशा अपने बच्चो के लिए चिंतित रहते हैं.
सड़क बनाते समय टेम्पररी कार्य किया जाता हैं, डामर का उपयोग भी नहीं करते हैं जिसके कारण जिन सड़को को गड्ढो के रूप में पाटा गया हैं, आज वही सड़क सच में गड्ढा का रूप धारण कर लिया हैं, और सड़के कमजोर होने लगी हैं.
पहले योजना आती थी सड़क निर्माण योजना, अब लगता हैं गड्ढा पाटो योजना में कार्य चल रहा हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब रायपुर से हर रोज एक्सीडेंट की खबरे सभी न्यूज़ चैनल का हेडलाइन होगा.