छत्तीसगढ़

विडियो….मांगी नौकरी मिले पुलिस के डंडे, बेरोजगारों ने निकाली रैली, कहा हमें भत्ता नहीं रोजगार चाहिए

बेरोजगारी भत्ता देने में नियमों की इतनी जटिलता है कि वे उसके पात्र नहीं बन पा रहे हैं

AINS RAIPUR…राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित B.Ed D.Ed संघ द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा था, आंदोलन के बाद वे मुख्यमंत्री निवास की तरफ बढ़ने लगे और इसी दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई, जैसा आमतौर पर हर प्रदर्शन और आंदोलनों में होता रहा है, लेकिन पुलिस को यह गवारा नहीं गुजरा और वे निहत्थे बेरोजगारों पर लाठियां बरसाने लगे

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगारों को ₹2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया गया है लेकिन बेरोजगारों का कहना है कि हमें भत्ता नहीं बल्कि रोजगार चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य भर में 1लाख से अधिक पद रिक्त हैं लेकिन सरकार आरक्षण लंबित होने का हवाला देते हुए रिक्त पदों पर भर्ती ही नहीं कर रही है और बेरोजगारी भत्ता देने में नियमों की इतनी जटिलता है कि वे उसके पात्र नहीं बन पा रहे हैं, ऐसे में आंदोलन की राह पकड़ना ही उनका एक सहारा बन चुका है

 

Related Articles

Back to top button